Katihar : कटिहार में मोबाइल चोरी के महज 3 घंटे के भीतर साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से 1.97 लाख रुपये निकाल लिए। ठगों ने चोरी हुए मोबाइल में मौजूद यूपीआई एप (UPI) से 13 ट्रांजैक्शन कर यह रकम उड़ाई। साइबर डीएसपी वसीम फिरोज ने बताया कि, पीड़ित ने सिम तो ब्लॉक करवा दिया था, लेकिन ठगों ने पहले से लॉगिन यूपीआई एप का इस्तेमाल कर लिया।
डीएसपी ने बताया कि, मोबाइल चोरी होते ही सिम को नए मोबाइल में डालकर यूपीआई में दोबारा लॉगिन करें, ताकि पुराना डिवाइस डिएक्टिवेट हो जाए। थोड़ी सी लापरवाही भारी नुकसान का कारण बन सकती है।