Hajipur :-महाकुंभ को लेकर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए ठग गिरोह की सक्रियता भी बढ़ गयी है। स्टेशन पर घूम-घूम कर पैसा ट्रांसफर करने तथा नकद लेकर अकाउंट पर डालने का बहाना बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। जीआरपी पुलिस ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में जांच के दौरान दो ठग को गिरफ्तार किया है।
दोनों ठग यात्रियों को रुपए दिखाकर ठगते थे। दोनों ठग दिल्ली का रहने वाला बताया गया है। जीआरपी इस मामले में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सघन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों की पहचान दिल्ली निवासी मोहम्मद आमीर तथा मो मेराज के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया वह लोगों को थैला में रखे पैसा दिखा कर अकाउंट पर ट्रांसफर करने की बात करता था। लोगों को पैसा दिखा कर झांसे में लेने के बाद उसे एटीएम में ले जाकर पैसा चेक करने की बात कर आसपास के एटीएम में लेकर जाते थे। अमाउंट चेक करने बहाने सीक्रेट पिन नंबर पता कर लेते थे। उसके बाद कार्ड हेराफेरी कर खाते से पैसा उड़ा लेते थे। बताया गया कि सख्ती से पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि एक थैला में कचरा व अन्य सामान के ऊपर दो पांच सौ का नोट रख कर वह यात्रियों को अधिक पैसा रहने की बात बताकर सामान देखने के लिए कहता था तथा उसकी सामान लेकर फरार हो जाता था।
हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट