Daesh NewsDarshAd

आम लोगों को जागरूक करने वाले सारण के SP कुमार आशीष के नाम पर ही साइबर अपराधियों ने कर लिया फर्जीवाड़ा.

News Image

Chapra :- साइबर अपराधियों का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है. साइबर फ्रॉड से जागरूक करने वाले सारण के एसपी कुमार आशीष के नाम पर ही साइबर अपराधियों ने फ्रॉड कर लिया, जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों ने  सारण के एसपी डॉ कुमार आशीष के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी कर ली.इस मामले में सारण एसपी के द्वारा एक टीम बनाकर अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू की गई इस कार्रवाई में सारण एसपी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर ठगी करने वाले अभियुक्त को सारण पुलिस ने हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया है.

 इस संबंध में  साइबर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी अमन ने बताया कि साइबर थाना द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के क्रम में पुलिस अधीक्षक, सारण के नाम से फेसबुक अकाउंट प्राप्त हुआ. प्राप्त अकाउंट के सत्यापान उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त अकाउंट फर्जी है. जिसे साइबर ठगों द्वारा लोगों से रुपए ठगी करने के लिए बनाया गया. इस संदर्भ में साइबर थाना कांड संख्या- 245/24 दर्ज है. इस कांड में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एक अभियुक्त को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार साइबर अपराधी हरियाणा के मेवात जिला अंतर्गत फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के महू गांव निवासी हसन खान का पुत्र जाकिर है. वही इस कांड में उसके सहयोगियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से एक मोबाइल जब्त की गई है. हरियाणा से उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में साइबर थाना अध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक अमन एवं साइबार थाना से जुड़े कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image