Join Us On WhatsApp

बिहार चुनाव प्रचार पर साइक्लोन मोंथा की बुरी नजर, अगले 3 दिनों तक लगातार जारी रहेगी...

बिहार चुनाव प्रचार पर साइक्लोन मोंथा की बुरी नजर, अगले 3 दिनों तक लगातार जारी रहेगी...

Cyclone Montha casts a shadow on Bihar election campaign
बिहार चुनाव प्रचार पर साइक्लोन मोंथा की बुरी नजर, अगले 3 दिनों तक लगातार जारी रहेगी...- फोटो : Darsh News

पटना: साइक्लोन मोंथा का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। साइक्लोन की वजह से जहां गुरुवार को पूरे राज्य में जगह जगह रुक रुक कर झमाझम बारिश होती रही तो शुक्रवार को भी लगातार बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज राज्य के चार जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भोजपुर, बेतिया, बक्सर और किशनगंज शामिल हैं जहां के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी पटना समेत 24 जिलों में बारिश होगी। इस दौरान करीब 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी करते हुए अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जाहिर किया है। इस दौरान बिजली चमकने के साथ ही ठनका गिरने की भी आशंका मौसम विभाग ने जाहिर की है।

साइक्लोन मोन्था की वजह से बिहार में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है और अब ठंड का असर दिखने लगा है। बता दें कि मोन्था का असर पड़ोसी देश नेपाल में भी देखने को मिल रहा है और बर्फबारी भी शुरू हो गई है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp