Katihar :- सिलेंडर फटने से एक जनरल स्टोर दुकान और घर में भीषण आग लग गई जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.
यह हादसा कटिहार नगर थाना क्षेत्र के तीनगछीया सत्संग मंदिर के पास हुई है.चंदेश्वरी यादव के जेनरल स्टोर दुकान और घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगी, और दूसरा सिलेंडर भी चपेट में आ गया था। स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया, पर तब तक काफी नुकसान हो गया था.पीड़ित चंदेश्वरी यादव और उनकी पत्नी पूनम देवी ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट