Daesh NewsDarshAd

जमुई में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में विस्फोट, पूरा घर जलकर राख..

News Image

Jamui - खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिसकी वजह से पूरा घर जलकर राख हो गया. यह हादसा जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के बटिया थाना अंतर्गत गंदर पंचायत के बारहाबांक गांव में हुई है.

बारहाबांक गांव निवासी किशोर यादव के घर में आग लगी है. किशोर यादव की पत्नी  मालती देवी ने बताया कि  देर रात कुछ रिश्तेदार आए थे जिसको लेकर उसके घर के किचन में महिलाएं खाना बना रही थी। तभी गैस सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ और आग लग गई। स्थानीय लोगों द्वारा काफी प्रयास किया गया लेकिन आग पर काबू पाया नहीं जा सका। वहीं कुछ मिनट बाद ही गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हुआ जिससे घर में रखा सभी कीमती सामान जलकर राख हो गया। जबकि इस घटना में उसके वर्षों के मेहनत कर जमा किया रुपए सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। इनके मुताबिक चालीस मन धान ,कीमती कपड़ा, बर्तन नगदी सहित 2 लाख से अधिक रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

इधर मामले की जानकारी के बाद सुबह बटिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। बटिया थानाध्यक्ष देवनारायण सिंह ने बताया कि खाना बनाने के दौरान घर में आग लगी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 जमुई से धनंजय की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image