18 वर्ष के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश जो कि चेन्नई के रहने वाले हैं, उन्होंने चीन के डिंग लिरेन को हराया और सबसे युवा विश्व चैम्पियन बन गए. वह विश्वनाथन आनंद के बाद खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं. बता दें कि, गुकेश के पिता मुकाबले के दौरान उनके साथ ही थे और चैंपियन बनने पर काफी खुश नजर आए थे. वहीं गुकेश की मां ने पहली बार बेटे के चैंपियन बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, गुकेश की मां इस खुशी के मौके पर भावुक हो गईं और उनके आंखों से आंसू छलक पड़े. गुकेश की मां डॉक्टर पद्माकुमारी ने बताया है कि, जब उन्हें अपने बेटे के विश्व चैंपियन बनने की खबर मिली तो वह काफी देर तक अपने आंसू नहीं रोक सकी. चैम्पियनशिप का आखिरी मुकाबला करीब तीन सप्ताह तक चला. विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाले गुकेश दूसरे भारतीय हैं. आनंद ने पांच बार चैम्पियनशिप जीती थी.
एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, डी गुकेश की मां ने बताया कि वह मुकाबले को लेकर इतनी नर्वस थी कि उन्होंने पूरे दिन फोन और कम्पूटर से दूरी बना रखी थी. शाम सात बजे के करीब गुकेश की आंटी ने घर आकर ने बेटे की ऐतिहासिक जीत के बारे में उन्हें बताया. गुकेश की मां पद्माकुमारी ने बताया कि, "मुझे विश्वास नहीं हुआ और 10 मिनट तक मैं रोती रही. हमारे लिए ये काफी खुशी का मौका है. लेकिन, यह मुझे सभी बलिदानों की भी याद दिलाता है, खासकर गुकेश के पिता द्वारा. हमारे परिवार में मौजूद दादा-दादी, ससुराल वाले, बहनें और दोस्त-सभी ने हमारा समर्थन करने के लिए हाथ बढ़ाया. हम उनके प्रति बहुत आभारी हैं."