Daesh NewsDarshAd

पीएम मोदी से पूरे परिवार संग मिले डी गुकेश, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

News Image

विश्व चैंपियन डी गुकेश ने जब से जीत हासिल की है, तब से वह लगातार चर्चे में हुए हैं. बधाईयों का तांता लगा हुआ है. इसी क्रम में विश्व चैंपियन डी गुकेश ने अपने पूरे परिवार संग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत का गौरव बताया. मुलाकात के दौरान दोनों के बीच अच्छे खासे देर तक बातचीत हुई. डी गुकेश आत्मविश्वास से परिपूर्ण हैं. सिंगापुर में खेले गए विश्व चैंपियनशिप के मुकाबले में 18 साल के गुकेश ने अपने धैर्य और साहस का परिचय देते हुए चीन के डिंग लिरेन को हराकर सबसे कम उम्र के शतरंज विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. 

बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीरों को साझा किया. साथ ही लिखा कि, 'शतरंज चैंपियन और भारत के गौरव डी गुकेश के साथ उत्कृष्ट बातचीत हुई. मैं पिछले कुछ वर्षों से उनके साथ निकटता से बातचीत कर रहा हूं, और मेरे लिए उनके बारे में सबसे बड़ी बात उनका दृढ़ संकल्प और समर्पण है.' उन्होंने कहा कि 'गुकेश का आत्मविश्वास वास्तव में प्रेरणादायक है. मुझे उनके कुछ वर्षों का एक वीडियो देखना याद है. पहले जहां उन्होंने कहा था कि वह सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनेंगे. भविष्यवाणी जो अब स्पष्ट रूप से उनके स्वयं के प्रयासों के कारण सच हो गई है.'

पीएम मोदी ने गुकेश के माता-पिता को भी अपने बेटे की विश्व खिताब की यात्रा में पूरे दिल से समर्थन करने के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि, 'प्रत्येक खिलाड़ी की सफलता में उनके माता-पिता महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मैंने गुकेश के माता-पिता को हर दुख-सुख में उसका समर्थन करने के लिए बधाई दी. उनका समर्पण उन अनगिनत युवाओं के माता-पिता को प्रेरित करेगा जो खेल को करियर के रूप में अपनाने का सपना देखते हैं.' इधर, डी गुकेश ने मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image