Desk:- सख्त अधिकारी माने जाने वाले इस के के पाठक के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहने के दौरान राज्य के कई अधिकारियों ने खूब मनमानी की और विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार किया, अब ऐसे अधिकारियों के खिलाफ एस सिद्धार्थ के ACS बनने के बाद कार्रवाई हो रही है इस कड़ी में पश्चिम चंपारण जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के खिलाफ कार्रवाई हुई है. उन पर सरकारी स्कूलों के लिए बेंच डेस्क खरीदने में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है.
ACS के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने संकल्प पत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि पूर्वी चंपारण जिले में बेंच-डेस्क सप्लाई में गड़बड़ी हुई है. पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों में आपूर्ति किए गए बेंच-डेस्क की जांच की, जिसकी गुणवत्ता असंतोषजनक पाया गया. इस आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण संजीव कुमार के खिलाफ प्रथमदृष्टया आरोप प्रमाणित है. ऐसे में सरकार ने वृहद जांच का संकल्प लिया है.
पूर्वी चंपारण के डीईओ संजीव कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी. शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र झा को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी बनाया गया है. शिक्षा विभाग ने संचालन पदाधिकारी को तीन माह के अंदर विभागीय कार्यवाही संपन्न कर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है.
बता दें, पूर्वी चंपारण के सरकारी स्कूलों में करोड़ों की बेंच-डेस्क सप्लाई में गड़बड़ी का आरोप सत्ताधारी दल के विधायक ने लगाया था. उस समय जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी लेकिन आप शिक्षा विभाग ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है.