Patna :- DGP का पदभार लेने के बाद IPS विनय कुमार बिहार की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अपने पुलिस अधिकारियों को खुली छूट दी है यही वजह है कि राज्य में कई इलाके में अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है.
पटना में अपराधी घटनाओं को कमी लाने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर डीजीपी विनय कुमार ने जिला पुलिस मुख्यालय में समीक्षात्मक बैठक की.इसमें आईजी गरिमा मलिक, एसएसपी अवकाश कुमार, सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत,सहित संबंधित अधिकारी शामिल हुए. DGP ने बढ़ते क्राइम ग्राफ पर अंकुश लगाया जाने और अपराधियों को सजा दिलाने में टेक्निकल साक्ष्यों पर बल देने पर जोर दिया.डीजीपी ने सीधा संदेश दिया कि अगर अपराधी गोली चलाते हैं तो पुलिस सीधा एनकाउंटर करेंगी.इसके साथ ही जेल से छूटने वाले अपराधियों और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया.