पटना: राजधानी पटना में मेट्रो परिचालन की दिशा में काफी तेजी से काम किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 15 सितंबर को बिहार दौरा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना मेट्रो की शुरुआत भी कर सकते हैं। हालांकि अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन मेट्रो परिचालन जल्द से जल्द शुरू किये जाने की कवायद तेजी से की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को पटना के डीएम और एसएसपी ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण लिया और कर्मियों को कई निर्देश भी दिए। शनिवार को पटना के डीएम और एसएसपी अन्य आलाधिकारियों के साथ जीरोमाइल में स्थित मेट्रो डिपो पहुंचे जहां उन्होंने निर्माण कार्य की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें - अचानक तेजस्वी ने कांग्रेस के साथ बुलाई बैठक, सीट शेयरिंग पर हो सकती है बातचीत...
इस दौरान डीएम ने हर चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया और कह अकी जहां भी कमियां हैं उसे जल्द दूर करने का निर्देश दिया है। इसके उद्घाटन से पहले हर स्तर पर सुरक्षा और सुविधा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशन पर एंट्री, एग्जिट पॉइंट्स, सीढी, लिफ्ट, एस्कलेटर की स्थितियों की जानकारी ली साथ ही मेट्रो ट्रैक से भी संबंधित जानकारी ली। इसके साथ ही यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा मामलों की भी चर्चा की गई। इस दौरान पटना एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए और कहा कि मेट्रो परिचालन के दौरान पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय रहेगा।
यह भी पढ़ें - LET में Late अब बर्दाश्त नहीं, सड़क पर उतरे अभ्यर्थियों ने कहा 'जल्द जारी हो...'
पटना से मुकेश कुमार की रिपोर्ट