Daesh NewsDarshAd

DM पर लगा अभद्रता का आरोप, विरोध में धरना पर बैठे अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारी..

News Image

Desk- बिहार के वैशाली जिला के अंचलाधिकारी(CO) और उनके सहयोगी अपने ही जिलाधिकारी  के खिलाफ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनसे माफी मांगने की बात कह रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर जिले के 16 CO, 16,RO  और राजस्व कर्मचारी ने डीएम यशपाल मीना के खिलाफ काला मास्क पहनकर समाहरणालय  के बाहर धरने पर बैठे हैं. 

सीओ और आरओ का आरोप है कि जिले के डीएम ने 25 अक्टूबर को उन्हें मीटिंग में बुलाया और महिला  CO के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.धरने पर बैठे सभी लोगों अधिकारियों और कर्मियों  ने आरोप लगाया कि DM ने अंचल अधिकारी के साथ गाली-गलौज की और उन्हें जेल में डालने की धमकी दी तथा दो राजस्व कर्मचारियों को पूरी रात थाने में बैठाए रखा.

बैठक में अंचलाधिकारी अंजलि कुमारी पर पेट्रोल पंप का एनओसी पास नहीं करने और उसे लंबित रखने के आरोप को लेकर DM ने डांट फटकार की थी, जिसकी वजह से विवाद शुरू हो गया. जिले के सभी अंचल अधिकारी और राजस्व कर्मचारी एकजुट का परिचय देते हुए डीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वे उनके कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. अंचल अधिकारी के विरोध को देखते डीएम अपने आवास से ही काम कर रहे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image