70वी बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा पिछले 6 दिनों से सत्याग्रह आंदोलन जारी है। जिस पर पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कार्रवाई की चेतावनी दी है।उन्होंने कहा है कि गर्दनीबाग में कुछ लोगों द्वारा बीपीएससी की 13 दिसम्बर को हुई परीक्षा को रद्द करने की माँग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। नेतृत्व करने वालों में से अधिकांश लोग गैर-परीक्षार्थी हैं। इन लोगों द्वारा आधारहीन अफवाह फैलाकर परीक्षार्थियों को उकसाने की कोशिश की जा रही है। इनके द्वारा मनमाने ढंग से आरोप-प्रत्यारोप कर लोगों को भड़काकर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की जा रही है। इनमें कुछ कोचिंग संचालक भी शामिल हैं जिनमें रमांशु क्लासेज के रमांशु कुमार, सुनामी जीएसगुरू सुजीत, ज्ञान बिन्दु जीएस क्लासेज के रौशन आनंद, तथाकथित छात्र नेता दिलिप कुमार, परफेक्सन जीएस के चंदन प्रिय एवं कौटिल्या जीएस के प्रवीण कुमार और प्रदीप कुमार इत्यादि शामिल हैं।जो भी गंभीर परीक्षार्थी हैं वे इन प्रदर्शनों में शामिल नहीं हैं तथा वे 70वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं। कुछ सोशल मीडिया हैण्डल्स द्वारा भी आधारहीन तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर अफ़वाह फैलायी जा रही है। 23 दिसंबर को सायंकाल लगभग 5.15 बजे कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा गर्दनीबाग अस्पताल में घुसकर चिकित्सकों और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार तथा तोड़-फोड़ की गई।तीन प्रदर्शनकारियों- श्री राहुल कुमार, उम्र 32 वर्ष, जिला पूर्वी चम्पारण, श्री आशुतोष आनंद, उम्र 35 वर्ष, रघोपुर, जिला वैशाली तथा सुनामी गुरू उर्फ़ सुजीत, उम्र 40 वर्ष, पटना पीएमसीएच में भर्ती हुए हैं, चिकित्सकों के अनुसार इनकी स्थिति सामान्य है।आधारहीन अफ़वाह फैलाने, लोगों को उकसाकर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, सख्त कार्रवाई की जाएगी।