Join Us On WhatsApp

बीपीएससी परीक्षा को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

DM on Bpsc exam

जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना ने BPSC द्वारा 4 जनवरी को आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफिंग की। जिला प्रशासन द्वारा 24 स्टैटिक दण्डाधिकारियों-सह-प्रेक्षकों; 22 जोनल दण्डाधिकारिेयों एवं 7 उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है। पदाधिकारियों को सर्वोच्च स्तर की सतर्कता एवं सजगता रखने तथा आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। परीक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा के अवसर पर #BPSC कार्यालय, पटना में क्रियाशील नियंत्रण कक्ष (0612-2215354) (10ः00 बजे पूर्वाह्न से 06ः00 बजे अपराह्न तक) तथा 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234 ) पर भी कोई सूचना दी जा सकती है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp