Desk- बर्थडे पार्टी के दौरान डीएसपी की गोली से एक की हत्या मामले में नीतीश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है पूरे मामले की जांच अपराध अनुसंधान विभाग(CID) को सौंपी है और आरोपी डीएसपी समेत एक सिपाही को तलब किया है.
बताते चलें कि पूरा मामला रोहतास जिले की है. यहां नगर थाना क्षेत्र में एक जन्मदिन की पार्टी में पहुंचकर DSP आदिल बिलाल पर फायरिंग करने का आरोप लगा था. इस फायरिंग में शिवसागर निवासी राणा ओम प्रकाश युवक की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य घायल हो गया था. इसके बाद परिजनों के द्वारा काफी हंगामा किया गया था सड़क भी जाम किया गया था, जिले के एसपी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था और पूरे मामले की जांच करवा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही थी. अब इस जांच क़ो सीआईडी के हवाले करने का निर्णय लिया गया है,और डीएसपी आदिल बिलाल और उनके साथ रहे सिपाही चंद्रमौली नागिया को मुख्यालय वापस बुलाया गया है.