Join Us On WhatsApp
BISTRO57

DSP की गांधीगिरी: चालान की जगह बाइक सवार को दे रहे हैं गुलाब का फूल, नए साल में दिखाएंगे रौद्र रूप..

DSP's Gandhigiri: Instead of challan, he is giving a rose fl

Saharsa - ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को सहरसा पुलिस इन दिनों चलन केवल ले गुलाब का फूल देखकर स्वागत कर रही है.सहरसा के बाइक सवार को शत प्रतिशत हेलमेट पहनाने का ट्रैफिक डीएसपी ने संकल्प लिया है, इसके तहत अभी गांधीगिरी अपना कर बिना हेलमेट के बाइकर्स को  गुलाब का फूल भेंटकर कर रहे जागरूक कर रही है, और गुलाब का फूल लेने के बाद भी लापरवाही करने वाले बाइक सवार को नए साल में सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

 इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी प्रवीण कुमार ने कहा कि जान है तो जहान है. हेलमेट सिर्फ पुलिस से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी जान बचाने के लिए पहनना जरूरी है और इसी संकल्प के साथ वे 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत बाइक सवार को हेलमेट पहनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसके लिए खुद सड़कों पर उतर कर गांधीगिरी अपनाकर लोगों को गुलाब का फूल देकर जागरूक करने का अभियान चलाया, जिसका सकारात्मक असर भी दिखने लगा है
सहरसा में इन दिनों विभिन्न चौक-चौराहे पर बिना हेलमेट के बाइक सवार को रोक कर गुलाब का फूल भेंटकर,प्यार से समझाकर हेलमेट पहनने का आग्रह करते दिख जायेगा। इसके लिए खुद ट्रैफिक डीएसपी बाइकर्स को रोक उन्हें गुलाब का फूल देकर और हेलमेट पहनने के फायदे गिनाते हुये जागरूक कर रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि हेलमेट लगा बाइक चलाने से न सिर्फ सड़क दुर्घटना में कमी आती है बल्कि भीषण हादसे में भी लोगों की जान बचती है.वहीं
ट्रैफिक पुलिस के इस पहल की लोगों के द्वारा जहां सराहना किया जा रहा है। वहीं पुलिस के द्वारा हेलमेट पहनने के अनुरोध पर वे लज्जित होकर अपनी कमियों का एहसास भी कर रहा है. ऐसे बाइकर्स खुद अब आगे से हेलमेट पहनने की कसमें खा रहे हैं.

 ट्रैफिक पुलिस का यह प्रयास सराहनीय है जिसका असर भी दिखने लगा है, पर कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें गांधीगिरी समझ में नहीं आती है, उनके लिए भी ट्रैफिक डीएसपी ने नए साल में  सबक सिखाने की तैयारी कर रखी है, इसलिए अब सहरसा शहर वासियों को अब हर हाल में हेलमेट पहनकर ही बाइक की सवारी करनी होगी, अब वह प्रेम से करते हैं या फिर पुलिस की सख्त कार्रवाई से यह उन पर निर्भर करता है.

 सहरसा से नीरज की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp