Motihari - नौकरी को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा दावा किया है, उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव तक हुए लोग अगर 12 लाख युवाओं को नौकरी नहीं दी तो फिर वोट मांगने नहीं आएंगे. सम्राट चौधरी के इस बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है और इसके पक्ष एवं विपक्ष में बयान बाजी की जा रही है.
दरअसल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन प्रखंड के भेलवा हाई स्कूल मैदान में "एक विवाह ऐसा भी" कार्यक्रम में शामिल हुए, और मंच से ही युवाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया.उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले उनकी सरकार 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य तय किया है। यह वादा सिर्फ एक घोषणा नहीं, बल्कि उनकी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि अगर वे युवाओं को 12 लाख सरकारी नौकरियां नहीं देते हैं, तो 2025 में वे जनता के बीच वोट मांगने नहीं आएंगे।
वही इस घोषणा से राज्य के युवाओं में नई उम्मीद जगी है। यह घोषणा बिहार सरकार के लिए एक बड़ा दायित्व और चुनौती है, लेकिन अगर इसे पूरा किया जाता है, तो यह राज्य में बेरोजगारी को कम करने और युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट