Danapur :- पटना की दानापुर पुलिस ने एक बड़ी लूट कांड का खुलासा किया है और इस मामले में साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में दानापुर एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दानापुर थाना क्षेत्र में 2 मार्च 2025 को एक लूट की घटना हुई थी. पुलिस ने इस मामले में गहन जांच के बाद मुख्य आरोपी अमन कुमार के बयान के आधार पर अन्य अपराधियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया।गिरफ्तार युवक की पहचान दीपक कुमार, रंजीत कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार उर्फ कृष्णा कुमार,सोनार कुमार,नितिन कुमार एवं एक नाबालिग आरोपी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में लूट का माल बरामद किया है, जिसमें 51 पीस गहने, दो देशी कट्टा और चार मोबाइल फोन शामिल हैं।गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई गंभीर मामलों में शामिल थे। पुलिस ने इनके खिलाफ दर्ज मामलों की भी पुष्टि की है, जिनमें हत्या और लूटपाट जैसी वारदातें शामिल हैं।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट