Danapur - पटना की दानापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है 25000 के इनामी अपराधी दो भाइयों को गिरफ्तार किया है.
दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दोनों अपराधी को दानापुर थाना के नया टोला से गिरफ्तार किया है । दो भाइयों में से एक का नाम दिल्ली पांडे उर्फ संजय है जिसके खिलाफ 25000 का इनाम पुलिस में रखा हुआ है. गिरफ्तार दोनों भाइयों के पास से पुलिस को इनके पास से हथियार और अवैध शराब भी बरामद हुई है ।दोनों भाइयों पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब इनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट