Danapur -दही गोप हत्याकांड को लेकर पुलिस ने पतलापुर गांव में संदिग्धों के घर छापेमारी की. इस दौरान पतलापुर बाज़ार में दो गैराज पर छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने 70 से अधिक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दानापुर अनुमंडल के शाहपुर थाना अंतर्गत दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गई जिसमें इन गैराजों में पटना से चोरी की गई मोटरसाइकिलें छपरा भेजी जाती थीं, और छपरा से चोरी की गाड़ियां पटना लाई जाती थीं। चोरी की इन गाड़ियों का इस्तेमाल दानापुर से लेकर मनेर दियारा तक दूध के वितरण जैसे कारोबार में किया जा रहा था।यह एक बड़ा रैकेट है जो लंबे समय से सक्रिय था। इस कार्रवाई से चोरी की गाड़ियों के गैर-कानूनी कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। गैराज संचालक समेत कई की गिरफ्तारियां की गई है जिससे पूछताछ की जा रही है और इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट