Danapur -पटना और इसके आसपास के इलाकों में आतंक मचाने वाले कुख्यात कालिया गैंग के 10 सरगनाओं को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में दानापुर अनुमंडल पुलिस अधीक्षक-1 भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कालिया गैंग नामक एक गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट कर इलाके में अपना आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है। इन वीडियो में गैंग के सदस्य फायरिंग करते और लोगों को धमकाते दिख रहे थे।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में रूपसपुर थाना पुलिस और दानापुर अनुमंडल पुलिस कार्यालय के अधिकारी शामिल थे। रविवार रात को चलाए गए अभियान में पुलिस ने गैंग के 10 सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस और गैंग से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं। गैंग के सदस्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके युवाओं को भड़काने और अपने गिरोह में शामिल करने का प्रयास कर रहे थे।
अनुमंडल पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया, "कालिया गैंग का मकसद इलाके में भय का माहौल बनाना और अपनी ताकत का प्रदर्शन करना था। इनकी गिरफ्तारी से इलाके में कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट