Danapur :-पटना के दानापुर अनुमंडल पुलिस ने अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 67 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दानापुर थाना से 22, खगौल थाना से 15, शाहपुर थाना से 21 और रूपसपुर थाना से 9 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
इसके अलावा, पुलिस के दबाव और बढ़ती सख्ती के चलते 20 लोगों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में दानापुर थाना से 14, खगौल थाना से 5, रूपसपुर थाना से 1 लोग शामिल हैं।पुलिस ने इस दौरान एक पिस्टल, दो मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस, एक स्कॉर्पियो और 41 लीटर अवैध शराब भी जब्त की है।
एसडीपीओ भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अपराध पर नकेल कसने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट