Daesh NewsDarshAd

भोजपुरी धुन पर पिस्तौल लहराते हुए डांस, वीडियो वायरल करते ही बांका पुलिस का एक्शन

News Image

Banka :-  भोजपुरी फिल्म के धुन पर पिस्टल लहरा डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है, और युवक को गिरफ्तार किया है.

 यह कार्रवाई बांका जिले के अमरपुर थाना की पुलिस ने फतेहपुर गांव से किया है.

मिली जानकारी के अनुसार युवक डीजे की तेज धुन पर नाचते हुए खुलेआम देशी पिस्तौल लहराता नजर आ रहा है।इस डांस को किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

 अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि आरोपी की पहचान फतेहपुर गांव निवासी अनिकेत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर अनिकेत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से वीडियो में दिख रही देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए।

थानेदार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो का प्रसार न केवल समाज में डर का माहौल पैदा करता है, बल्कि यह कानून व्यवस्था के लिए भी चुनौती है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image