Darbhanga :- होली और रमजान को लेकर आम हिंदू और मुसलमान अपने-अपने हिसाब से तैयारी कर रहे हैं, वही इस त्यौहार को लेकर नेताओं की बयान बाजी लगातार जारी है, जिसकी वजह से समाज में भाईचारा बढ़ाने की बजाय तनाव बढ़ाने की आसान कहा जताई जा रही है.
बीजेपी के विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने होली के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों से घर में ही रहने की सलाह दी, तो पक्ष और विपक्ष के बीच बयान बाजी शुरू हो गई और अब दरभंगा की महापौर ने ठीक इसके उलट बयान देते हुए कहा कि शुक्रवार को ही होली और जुम्मे की नमाज है. इसलिए हिंदू भाइयों को 12:30 से 2:00 के बीच कुछ देर के लिए होली रोक देनी चाहिए क्योंकि जुम्मे की नमाज का समय में बदलाव नहीं हो सकता है. उनके इस बयान पर भी राजनीतिक क्रिया प्रतिक्रिया होने लगी है.
बताते चलें कि दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने यह बात जिला शांति की बैठक में कही है. मेयर अंजुम आरा ने कहा कि होली और जुमे की नवाज एक ही दिन पड़ गया।इसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से कहा कि हिन्दू भाई साढ़े बारह से दो बजे तक होली को रोक दें, क्योंकि होली थोड़ा आगे पीछे भी खेला जा सकता है लेकिन जुमे की नवाज का समय आगे पीछे नहीं किया जा सकता है।इसके साथ ही मेयर अंजुम आरा ने कहा कि होली और रमजान पहले भी कई बार एक ही दिन मनाया जा चुका है, और कभी परेशानी नहीं हुई है, इसलिए उन्होने शहरवासियों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनो त्योहारों को लोग खुशी पूर्वक मनावें। नगर निगम की तरफ साफ सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है, कहीं किसी तरह की परेशानी होती है तो संबंधित लोग तुरंत ही जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं.
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट