दरभंगा से लापता हुआ मधुबनी सांसद का पुत्र, खोज में जुटी पुलिस।
Darbhanga News : मधुबनी लोकसभा के सांसद डॉ. अशोक यादव के दरभंगा आवास से उनके पुत्र के गायब होने की सूचना सामने आई है । बताया जा रहा है कि, रविवार की सुबह सांसद डॉ. यादव के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगालीटोला स्थित आवास से उनका पुत्र लापता है । प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका 24 वर्षीय पुत्र विभूति यादव दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है । परसो रात ही वह अपने पिता के साथ दरभंगा लौटा था । वहीं रविवार की सुबह वह काले रंग का हाफ पैंट और टी-शर्ट पहन कर अपने आवासीय परिसर में टहल रहा था । सुबह करीब आठ बजे सांसद के आवास का गार्ड किसी काम से बाजार निकला और जल्द ही लौटकर आ गया । इस बीच विभूति गायब हो गया । उसका पर्स और मोबाइल भी घर में ही रखा था । पहले तो परिजनों ने इंतजार किया और फिर अपने स्तर से खोजबीन का प्रयास किया । अंत मे थककर पुलिस को सूचना दी ।
सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और खोजबीन शुरू कर दी । स्थानीय थाना के साथ टेक्निकल सेल की टीम ने भी सूचना संकलन कर खोजबीन का प्रयास शुरू किया । इधर सूचना फैलते ही सांसद के आवास पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया ।