Join Us On WhatsApp

Darbhanga Viral Video : थाना परिसर के अंदर ही रिश्वतखोरी, खुलेआम रिश्वत के खेल का वीडियो वायरल...

केवटी थाना परिसर के अंदर ही रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में थाने का चौकीदार खुलेआम रुपए लेते हुए कैमरे में कैद हो गया है। दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र का ये वायरल वीडियो है। थाने के चौकीदार राहुल को नोट लेते हुए साफ देखा जा सकता है।

Darbhanga Viral Video: Thana Parisar ke andar hi rishvatkhor
खुलेआम रिश्वत के खेल का वीडियो वायरल- फोटो : Darsh News

Darbhanga : दरभंगा के केवटी थाना परिसर के अंदर ही रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में थाने का चौकीदार खुलेआम रुपए लेते हुए कैमरे में कैद हो गया है। दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र का ये वायरल वीडियो है। थाने के चौकीदार राहुल को नोट लेते हुए साफ देखा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, यह रिश्वत एक शिक्षक के छेड़खानी मामले को रफा-दफा करने के लिए ली गई। बता दें कि, कहा जा रहा है कि थाने के ही परिसर में इस पूरे सौदेबाज़ी का खेल चला। चौकीदार शिक्षक से 15 हजार की मांग कर रहा है लेकिन, शिक्षक 10 हजार रुपया दिया और कह रहा है आपके पैर पकड़ रहे है माफ कर दीजिए नहीं हो पाएगा। लेकिन, चौकीदार राहुल कह रहा है पांच देना ही होगा और 10 हजार लेते वीडियो में दिख भी रहा है।


अब सवाल यह है कि, थाना परिसर के अंदर ही अगर चौकीदार खुलेआम रुपये ले रहा है। तो कानून-व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले पुलिस अधिकारी क्या कर रहे थे?


वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना होगा कि इस वीडियो के सामने आने के बाद वरीय अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मखाना के खेतों में पहुंचे राहुल गांधी, पानी के अंदर उतरकर मजदूरों से मिलाया हाथ... https://darsh.news/news/Voter-Adhikar-Yatra-ke-dauran-Makhana-ke-kheton-mein-pahunche-Rahul-Gandhi-paani-ke-andar-utarkar-majdooron-se-milaya-haath-799965

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp