Join Us On WhatsApp

दरभंगा के स्कूल में मिड डे मील खाने से 30 बच्चे बीमार, छिपकली मिलने की आशंका...

Darbhanga ke school mein mid day meal khane se 30 bacche bim

Darbhanga : दरभंगा जिले के बिरौल प्रखंड क्षेत्र स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बोआरी में मिड डे मील खाने से करीब 30 बच्चे बीमार हो गए। वहीं सभी बीमार बच्चों को बिरौल अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि, मिड डे मील में छिपकली मिलने की बात बताई गई है। इसकी पुष्टि करते हुए मिड डे मील प्रभारी संजय कुमार चौधरी ने कहा कि, मामले की जांच कराई जाएगी अगर इस मामले दोषी पाए जाएंगे तो हेडमास्टर के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। 


वहीं, बताया जाता है कि राजकीय मध्य विद्यालय बोआरी में मिड डे मील में छिपकली मिली है। वहीं खाना खाने के बाद अचानक बच्चे को उल्टी और पेट में दर्द होने की शिकायत मिली। जिसके बाद परिजनों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया। हालांकि, सभी बीमार बच्चों को बिरौल के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बता दें कि, कुल 29 छात्र-छात्राओं को इलाज के भर्ती करवाया गया है।


विद्यालय के हेडमास्टर अमित कुमार मंडल ने कहा कि, विद्यालय के मिड डे मील के समय वह विद्यालय में मौजूद नहीं थे। उन्हें अभी BLO का सुपरवाइजर बनाया गया है। जिस कारण मतदाता सूची के सुधार में गए हुए थे। विद्यालय में बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिलने पर पहुंचे। उन्होंने ये भी कहा कि, दो बच्चों की तबियत बिगड़ गई है जिनका इलाज चल रहा है। 


वहीं मिड डे मील प्रभारी संजय कुमार चौधरी ने कहा कि, मिड डे मील के बर्तन में कीड़ा मिलने की बात कही जा रही है। करीब 30 बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि, मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर हेडमास्टर सहित सभी लोगों पर कठोर कार्यवाई की जाएगी।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp