Darbhanga : दरभंगा जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां दिनदहाड़े एक युवती का अपहरण करने का मामला सामने आया है। हालांकि,यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना 29 जुलाई की शाम 5 बजे की बताई जा रही है। जब लक्ष्मी कुमारी नामक युवती घर लौट रही थी, तभी हिजबूल रहमान उर्फ आरजू नामक युवक ने उसे जबरन बाइक पर उठाकर फरार हो गया। इस अपहरण की वीडियो फुटेज सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि, आरोपी युवक युवती को जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर तेजी से भागते नजर आ रहा है।
पीड़िता हिंदू समुदाय से है। जबकि, आरोपी मुस्लिम समुदाय से बताया जा रहा है। जिसके चलते इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका भी जताई जा रही है। वहीं जानकारी के मुताबिक घटना से दो दिन पहले यानी 27 जुलाई को आरोपी हिजबूल रहमान ने पीड़िता के परिजनों की दुकान पर पहुंचकर हंगामा किया था। परिजनों ने इस घटना को लेकर अलीनगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।