Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बेटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर पुलिस से की अपील, कहा -मुझे अपने पिता से जान का खतरा है..

Daughter faces life threat from her father

Gaya:- जिस माता-पिता ने जन्म देने के साथ ही पाल पोश कर बड़ा किया जवानी की दहलीज पर आते ही अब उसी मां पिता से बेटी को अपनी जान का खतरा लग रहा है और उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है.

 यह मामला धार्मिक नगरी गया से जुड़ा है.  शहर के बाटा मोड़ दुल्हिनगंज मोहल्ला की रहने वाली रागिनी कुमारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पिता से जान का खतरा बताकर प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रही है। वीडियो में रागिनी ने बताया कि उसने अपने मोहल्ले के ही युवक सन्नी कुमार से विष्णुपद मंदिर में प्रेम विवाह किया है, और अब उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है.

रागिनी ने आरोप लगाया है कि उसके परिवार वाले जाति का हवाला देकर जबरन उसकी शादी कहीं और करना चाह रहे थे। जब उसने विरोध किया तो मारपीट कर उसे दबाव में लाने की कोशिश की गई। अंततः उसने घर छोड़कर प्रेमी सन्नी कुमार से मंदिर में शादी कर ली।अब मेरे  पिता मनोज प्रसाद, सन्नी कुमार और उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 

रागिनी ने वीडियो में स्पष्ट कहा है कि यदि सन्नी या उनके परिवार को कुछ भी होता है, तो इसके लिए मेरे उनके पिता और परिवार जिम्मेदार होंगे। मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से शादी की है। मैं अब सन्नी कुमार के साथ ही रहना चाहती हूं। हम दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन जातीय भेदभाव के चलते मेरा परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। रागिनी ने जिला प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने और न्याय की गुहार लगाई है ताकि वह और उसके पति सुरक्षित जीवन जी सकें।


 गया से मनीष की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp