Motihari :- गैर मर्दों से शारीरिक संबंध बनाने से रोकना एकमत को भारी पड़ गया, उसकी सगी बेटी ने निर्मम हत्या कर दी.. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी बेटी को गिरफ्तार किया है.
यह सनसनीखेज मामला पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के हरसिद्धि की है. मृतक महिला की बेटी सोनी पर हत्या का आरोप है। पुलिस की जांच में पता चला है कि सोनी की कई पुरुषों के साथ जिस्मानी रिश्ते थे, जिसे लेकर उसकी मां उससे अक्सर झगड़ती थी। घटना के दिन भी सोनी और उसकी मां के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें सोनी ने अपनी मां की हत्या कर दी थी।
वही जब सोनी से पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू किया तो उसने ना सिर्फ हत्या की बात को स्वीकार किया बल्कि हत्या की वजह भी पुलिस को बताया। सोनी के अनुसार उसके कई मर्द दोस्त है, जिससे उसके रिश्ता है।मां को सोनी की कई मर्दों से दोस्ती और होटल में जाना पसंद नहीं था।जिसको लेकर सोनी और उसकी विधवा मां के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था।वारदात के दिन भी सोनी खाना खा रही थी और मां से झगड़ा शुरू हो गया था। मां सोनी को डांट कर समझा रही थी और अन्य मर्दों से रिश्ता खत्म करने की हिदायत दे रही थी, जिसको लेकर सोनी और उसकी मां के बीच झगड़ा शुरू हो गया था। झगड़ा के दौरान मां कुल्हाड़ी लेकर दौड़ी, जिसके बाद सोनी मां के हाथों से कुल्हाड़ी छिनकर उसी कुल्हाड़ी से मां की हत्या कर दी और घर मे बाहर से ताला लगाकर भाग गई थी।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट