Daesh NewsDarshAd

दिल्ली में कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतने वाली बेटी का बिहार में हुआ सम्मान..

News Image

Patna:- राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्पोर्टस कम्पलेक्स में आयोजित पांच दिवसीय मैं आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट में बिहार की बेटियों ने अपना परचम लहराया है उसके बाद उन्हें लगातार बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है. बिहार आने पर उन्हें सम्मानित किया गया है.

 बताते चलें कि 3 जनवरी से 8 जनवरी तक ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन नई दिल्ली के प्रयागराज स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किया गया था. इसमें  देश के अलग-अलग राज्यों से 20 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें बिहार महिला टीम ने फाइनल में हिमाचल की टीम को 23-45 से पराजित कर ऑल इंडिया चैंपियनशिप में जीत हासिल किया और इतिहास रच दिया। 

जीत का परचम लहराने वाली महिला टीम ने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग में पदस्थापित रश्मि कुमारी ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर विभाग एवं राज्य का नाम रौशन किया है।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के निदेशक, वैभव श्रीवास्तव, अपर सचिव, संजय कृष्ण तथा संयुक्त निदेशक,  रवि भूषण सहाय ने रश्मि कुमारी को बंधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image