नीतीश सरकार में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी। 8053 पंचायतों में बनेगा खुशियों का घराना, गांव की हर बेटी विदा होगी शान से। पंचायत में बनेगा ‘कन्या विवाह मंडप’, बेटियों की शादी होगी गरिमा के साथ। नीतीश सरकार की 8053 पंचायतों को नई सौगात! 50 करोड़ की लागत से बनेंगे ‘कन्या विवाह मंडप’। गांव की बेटियों की शादी होगी सम्मानजनक, हर गांव में मिलेगा ‘विवाह स्थल’
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार सरकार ने ग्रामीण महिलाओं के लिए एक और बड़ी पहल की है। पंचायती राज विभाग ने घोषणा की है कि "मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना" के तहत राज्य की सभी 8053 ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से कन्या विवाह मंडप का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए आज हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य योजना मद से बिहार आकस्मिकता निधि से 50 करोड़ रुपये की अग्रिम स्वीकृत कर दी गई है।
मजबूत होगा पंचायतों का बुनियादी ढांचा
सरकार का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक विवाह के लिए सुविधाजनक स्थल की कमी होती है। खासकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी में स्थान की समस्या सबसे बड़ी चुनौती बनी रहती है। इस योजना के तहत बनने वाले विवाह मंडप न सिर्फ सुरक्षित और व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराएंगे, बल्कि बेटियों की शादियों को गरिमामय और सम्मानजनक बनाने में भी मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें - अब बिहार में बनेगा LPG आधारित शवदाह गृह, नीतीश कैबिनेट ने 6 जिलों में...
महिलाओं और बेटियों को ऐसे मिलेगा फायदा
"मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना" के तहत ग्रामीण महिलाओं को लाभांवित करने का प्रयास है। इन विवाह मंडपों का संचालन महिलाओं के जिम्मे होगा। इससे ग्रामीण महिलाओं की सामाजिक भागीदारी बढ़ेगी और महिलाओं का दबदबा भी कायम होगा। इसके अलावा सामाजिक कार्यों के आयोजन के लिए भी बेहतर जगह उपलब्ध हो सकेगी।
सरकार की ग्रामीण विकास पर नजर
इस योजना के जरिए सरकार न सिर्फ सामाजिक सुरक्षा और लैंगिक समानता पर जोर दे रही है बल्कि ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में भी कदम बढ़ा रही है। पंचायत स्तर पर विवाह मंडप बनने से ग्रामीण इलाकों में सामाजिक कार्यक्रमों और सामुदायिक बैठकों के आयोजन में भी सुविधा होगी। इससे सामाजिक संबंध भी मजबूत होंगे। इसे ग्रामीण महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में नीतीश कुमार का दूरगामी विजन माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें - कैबिनेट की बैठक में महिलाओं और सुरक्षा पर विशेष ध्यान, 6 जिलों में गैस शवदाह गृह निर्माण को भी मिली मंजूरी...