Darbhanga :- दरभंगा-सीतामढ़ी रेल लाइन पर जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा और चंदौना हॉल्ट स्टेशन के बीच एक साथ दो युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनो युवक का शव नग्न हालत में क्षत विक्षत पाए गए है। घटना की जानकारी मिलते स्थानीय जाले थाना क्षेत्र के साथ रेल पुलिस शव के पहचान में जुट गई है।
दोनों मृत युवकों की पहचान सीतामढ़ी जिले के
चांद बाबू और मो इमरान के रूप में हुई है। दोनो आपस मे चाचा भतीजा बताया है। दोनो युवक की उम्र 25 से 27 वर्ष के बीच है. सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र के गंगटी पंचायत के वार्ड नंबर 4 के निवासी हैं। घटना की पुष्टि करते हुए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा है कि घटनास्थल पर सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी गए थे. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है. दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है, और परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौत की वजह को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट