Patna City:- बड़ी खबर राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र से है जहां एक व्यक्ति का ठेले पर पड़ा शव मिला है.बीती रात किसी ने युवक को ठेले पर छोड़कर फरार हो गया है. पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.
वहीं सूचना के बाद आलमगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नया गांव स्थित एक डेड बॉडी ठेले पर पड़ा हुआ है जिसकी उम्र करीब 35 से 40 वर्ष लग रहा है सीसीटीवी में देखा जा रहा है कि बीते रात करीब 10:00 बजे दो व्यक्ति डगमगाते हुए ठेले पर उसको छोड़कर चले गए हैं लेकिन व्यक्ति कौन है कहां का है पता लगाया जा रहा है हर एंगल से जांच की जा रही है फिलहाल डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम मौके पहचान बिन कर रही है.पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा मामला क्या है।
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट