Darbhanga :- जहरीली शराब से मौत की खबर दरभंगा से आई है, मृतक की पत्नी ने शराब पीने के बाद तबीयत खराब होने की बात कही है, जबकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह क्लियर होने की बात कह रही है.
यह घटना दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के लवकी पोखर मधुपुर गांव की hai. इस गांव के रहने वाले गांगों दास की अचानक तबीयत खराब हुई और इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गई. मृतक की पत्नी अनीता देवी ने बताया कि हमारे पति रामनवमी में शराब पी कर आए जिसके कुछ देर बाद उनकी तबियत खराब हो गयी ।हम सभी उनको लेकर DMCH आए जहां आज मंगलवार को उनकी मौत हो गई।डॉक्टरों ने कहा कि शरीर में जहर फैलाने से मौत हुआ है। उन्हें हमेशा है कि उन्होंने जहरीली शराब की थी जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है.
वही इस घटना पर जिला के SSP ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है ।मौत का कारण क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आयेगा।जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट