Patna :- पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता सैयद शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की धमकी दी गई है, उनके मोबाइल पर धमकी दी जा रही है इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए उनके खिलाफ पोस्ट किया जा रहा है.
इस संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन मैं मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा है कि वक्फ संशोधन बिल के समर्थन और विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे विरोध की खिलाफत करने की वजह से उन्हें धमकाया जा रहा है. उन्हें यह धमकी उनके मोबाइल फोन कर दी गई है. मोबाइल के साथ-साथ उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार धमकी दी जा रही है,पर मैं उनकी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनके गालियों से मुझ पर कोई असर नहीं होता है. सच्ची बात करनी है तो सच्ची बात करेंगे. सीएएए पर भी मैं या चीख- चीख कर कह रहा था कि यह मुसलमानों के अहित में नहीं है, लेकिन कितना बड़ा धरना हुआ देश भर में,लेकिन यह दुष्प्रचार ही निकला. उसी प्रकार वक्फ संशोधन बिल पर भी हो विरोधी दल दुष्प्रचार कर कर रहा है, और इससे मुसलमान समाज का कहीं से भी अहित नहीं होगा.