चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लगातार चर्चे हो रहे हैं. इसकी मेजबानी पर कई तरह की खबरें सामने आ रही है. लेकिन, अब तक फैसला अटका हुआ है और बार-बार आईसीसी की ओर से जो मीटिंग बुलाई जा रही थी, वह स्थगित हो जा रही है. हाइब्रिड मॉडल स्वीकार किया जाएगा या नहीं, टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान से छिनेगी या नहीं, ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब क्रिकेट जगत जानना चाहता है.
इस बीच एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, एक नई रिपोर्ट आई है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि, इससे जुड़ा फैसला बुधवार को आ सकता है. आईएएनएस की माने तो, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि ICC उसे लिखित आश्वासन दे कि भारत में होने वाले अगले आईसीसी टूर्नामेंट्स का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. इस मांग को स्वीकार किया जाता है, तभी PCB चैंपियंस ट्रॉफी 'हाइब्रिड मॉडल' पर हामी भरेगा. रिपोर्ट में बताया गया कि, "पीसीबी चाहता है कि अगले ICC इवेंट्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद उन्हें लिखित आश्वासन दे. चैंपियंस ट्रॉफी मामले पर फैसला बुधवार आ सकता है.
इधर, अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने ICC के फैसले पर नजर बनाई हुई है. सूत्रों के मुताबिक, भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले मैचों के लिए दुबई पर लगभग मुहर लग गई है. इस बीच रविवार को पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात कर चैंपियंस ट्रॉफी मामले पर चर्चा की. पीएम शरीफ ने नकवी को आश्वासन दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी मामले पर सरकार PCB को पूरा सपोर्ट देगी. बता दें कि, प्रस्तावित शेड्यूल अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा.