Join Us On WhatsApp

डिग्री कॉलेज की सालों से मांग, राज्यपाल के नाम से जमीन रजिस्ट्री... कब बनेगा कॉलेज ?

Degree college ki salon se maang, Rajyapal ke naam se jameen

Purnia : पूर्णिया जिले के डगरुआ प्रखंड में डिग्री कॉलेज की मांग सालों से की जा रही है। वहीं लगभग 18 पंचायत की आबादी वाले इस प्रखंड के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए 15 से 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। आपको बता दें कि, प्रखंड स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल हाई स्कूल को डिग्री कॉलेज का दर्जा देने की मांग की जा रही है। इसराइल आजाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल DM से मुलाकात कर इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा है।


बता दें कि, प्रस्तावित कालेज के सचिव इसराइल आजाद ने कहा कि, इसके लिए 4 एकड़ 30 डिसमिल जमीन भी राज्यपाल के नाम से रजिस्ट्री किया हुआ है। इसके अलावा 16 कमरे का भवन भी बना है और खेल मैदान भी है। अब चारों तरफ से बाउंड्री है जो सुरक्षित है। इसे अगर कॉलेज का दर्जा दे दिया जाता है तो बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना होगा। डगरूआ प्रखंड प्रमुख रितेश कुमार ने कहा कि, यहां कॉलेज छात्र-छात्राओं को सुविधा होगी और विकास की गति को भी एक नया आय मिलेगा। उन्होंने कहा कि, हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डगरूआ वासियों को ये सौगात देंगे।




पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp