Daesh NewsDarshAd

दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी के संकल्प पत्र में लोक लुभावन वादों की झड़ी..

News Image

Desk:- आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोक लुभावन वादों की झड़ी लगा दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज चुनाव को लेकर पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया जिसमें महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक और आम लोगों के लिए कई लोक लुभावन वादे किए गए हैं. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाने साधे.

 इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह पहली कैबिनेट में पारित होगा. LPG का सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा. होली और दिवाली में 1-1 सिलेंडर एक्स्ट्रा मिलेगा. मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 21000 रुपए दिए जाएंगे. 6 न्यूट्रिशियस किट अलग से दी जाएंगी. बुजुर्गों के लिए पेंशन राशि बढ़ाई जाएगी. झुग्गी झोपड़ी इलाके में ₹5 में अटल कैंटीन शुरू की जाएगी.

उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है. मैं जो कहूंगा, जो कहा था, वो करूंगा. जो कहा था वो किया है और जो नहीं कहा था वह भी किया. 2014 में 500 प्रॉमिस किए थे, जिसमें से 499 पूरे हुए. 99.9 प्रतिशत. 2019 में जीतने वादे थे उसमें से 95.5 प्रतिशत पूरे हुए. हमने जो भी संकल्प लिए हैं, उन्हें पूरा किया है. आज 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं. जो दिल्ली में जन कल्याण की योजना ये चल रही है, वो जारी रहेंगी.

 जेपी नड्डा ने कहा कि हमने सभी वर्गों से संपर्क कर सुझाव लिए. 12000 लोगों ने 1.80 लाख सुझाव दिए. इन सुझावों के आधार पर संकल्प पत्र तैयार किया गया है. बीजेपी का यह संकल्प पत्र तीन  हिस्सों में है. इसका पहला हिस्सा आज जारी किया जा रहा है बाकी दो हिस्सा बाद में जारी किया जाएगा. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image