Daesh NewsDarshAd

दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी से,जानें क्या है एजेंडा..

News Image

Delhi :- दिल्ली में बीजेपी की सरकार ने सत्ता संभाल ली है. रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री के रूप में कामकाज शुरू कर दिया है.अब 24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया गया है जो 27 तक चलेगा. 24, 25 और 27 फरवरी यानी 3 दिन सदन की कार्यवाही चलेगी. 

इसमें प्रोटेम स्पीकर के द्वारा सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा और फिर सदन में कैग की रिपोर्ट पेश की जाएगी.

 बताते चलें की रेखा गुप्ता की कैबिनेट ने अपनी पहली बैठक में कैग रिपोर्ट को सदन में पेश करने का फैसला किया है. वहीं विपक्षी आम आदमी पार्टी सदन में  महिला सम्मान योजना समेत और योजना को लेकर सरकार को घेर सकती है क्योंकि बीजेपी ने घोषणा की थी की पहली कैबिनेट में ही महिला सम्मान के रूप में ₹2500 देने की राशि का फैसला लिया जाएगा लेकिन लेकिन रेखा गुप्ता की पहली कैबिनेट में महिला सम्मान योजना को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं हुआ है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image