Hajipur :-दिल्ली पुलिस और बिहार एसटीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है.वैशाली जिले की पुलिस की मदद से नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज ओपी क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक घर से देसी पिस्तौल कारतूस और नगद रुपए बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया बदमाश से गहण पुछताछ के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी।
पुलिस ने बदमाश के घर से एक पिस्टल, 10 कारतूस एवं नगद तीन लाख 78 हजार पांच सौ रुपए बरामद किया।इस सम्बन्ध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस और बिहार एसटीएफ टीम के साथ हथसारगंज ओपी क्षेत्र अन्तर्गत एक घर में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान घर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वही पिस्तौल कारतूस और नगद रुपए बरामद किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल ब्रांच दिल्ली कांड संख्या 95/25 को लेकर दिल्ली पुलिस और बिहार एसटीएफ की टीम ने पटना से बदमाश को गिरफ्तार किया था। बदमाश के निशानदेही पर दिल्ली पुलिस और एसटीएफ की टीम ने नगर थाने की पुलिस की मदद से हथसारगंज ओपी क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को देसी पिस्तौल कारतूस और नगद रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश से पुलिस थाने पर लाकर पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट