Breaking - बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से है जहां सिपाही किरण पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी रॉकी को एनकाउंटर में पुलिस ने ढ़ेर कर दिया गया है.
बताते चलें कि दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में तैनात कांस्टेबल किरण पाल की शुक्रवार की देर रात पेट्रोलिंग के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में दीपक नामक आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के दौरान दीपक भी भागने की कोशिश कर रहा था और पुलिस पर फायरिंग की थी जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दीपक के पैर में गोली मारी थी और फिर उसे गिरफ्तार किया था अभी दीपक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस हत्याकांड को लेकर डीसीपी संजय सेन ने बताया कि सिपाही किरण पाल की हत्या के बाद क्राइम ब्रांच लगातार इस मामले को लेकर एक्टिव है और कार्रवाई कर रही है.