Patna : बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, हमने चुनाव आयोग को अपना जवाब दे दिया है और हमारा वोटर लिस्ट से नाम और एपिक नंबर पटना से हटा दिया गया है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, हमने प्रामाणिकता के साथ चुनाव आयोग को जवाब दिया और पटना से हमारा नाम हटा दिया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को खुलेआम चुनौती दिया कि, आपने हमारे डिग्री को लेकर के सवाल पैदा किया है और उन्होंने डिग्री देख कर कहा कि, हमारे हमारा उम्र 57 साल है। मैट्रिक के परीक्षा में हम कब पास हुए है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिग्री दिखाई और तेजस्वी यादव को चुनौती दिया कि, तुम अपनी डिग्री दिखाओ तुम्हारी डिग्री क्या है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Tejaswi-Yadav-ka-chunav-aayog-par-bada-aarop-BJP-ke-ishaare-par-vote-ki-dakaity-kar-rahi-Mujaffarpur-ki-Mayor-aur-unke-devar-ke-paas-bhi-2-voter-ID-736545