Join Us On WhatsApp

आशुतोष कुमार के घर पहुचे डिप्टी सीएम

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा शुक्रवार को गया पहुंचे, जहां उन्होंने विष्णुपद और मंगलागौरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद भाजपा नेता आशुतोष कुमार के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। उनका यह दौरा राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जा

Deputy CM reached Ashutosh Kumar's house
आशुतोष कुमार के घर पहुचे डिप्टी सीएम- फोटो : Darsh News

गया:  बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा शुक्रवार को गया पहुंचे। शहर आगमन के बाद उन्होंने सबसे पहले  गया के विष्णुपद मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वे गया स्थित शक्ति पीठ मां मंगलागौरी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की।

मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया, और उनके सम्मान में पुष्पगुच्छ भी भेंट किया। इसके बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भाजपा नेता आशुतोष कुमार के घर पहुंचे। उन्होंने नेता आशुतोष कुमार के भाई के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने दुख साझा करते हुए परिजनों को सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़ी है।

यह भी पढ़े:  मांझी के बयान से मचा घमासान: क्या चुनाव में हुई थी ‘सेटिंग’?

गौरतलब है कि भाजपा नेता आशुतोष कुमार की 10 दिन पहले देवघर में संदिग्ध सड़क हादसे में हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में सवाल खड़ा कर दिया है। परिजनों ने डिप्टी सीएम के सामने मामले की गंभीर जांच, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग रखी। उपमुख्यमंत्री ने परिवार को भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार निष्पक्ष जांच और न्याय सुनिश्चित करेगी। इस दौरान इलाके के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम का यह दौरा पीड़ित परिवार का मनोबल बढ़ाने और राजनीतिक स्तर पर न्याय की उम्मीद जगाने वाला माना जा रहा है।

यह भी पढ़े : आरा में खौफनाक वारदात! प्रॉपर्टी विवाद में बेटे ने ली बाप की जान!

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp