Desk:- ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेता जोश में अपना होश खोते जा रहे हैं और ऐसी-ऐसी बयान दे रहे हैं जिससे उनकी और पार्टी की फजीहत हो रही है, और जब विवाद पल पकड़ता है तो माफी मांग लेते हैं या फिर मीडिया कर्मियों पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगा देते हैं.
कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था जिस पर संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में प्राथमिक की दर्ज करवाई है. विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है, अब मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे वे खुद और उनकी पार्टी बीजेपी की फजीहत हो रही है.विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगा दिया.
जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री जगदीश ने देवरा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे. पूरा देश, देश की सेना और सैनिक, उनके चरणों में नतमस्तक है. उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है. उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है."
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के इस बयान पर विवाद शुरु हो गया.उन्होंने पहले तो पूरे देश को प्रधानमंत्री मोदी के ‘चरणों में नतमस्तक’ करवाया, फिर देश की सेना और सैनिकों को भी प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक करवा गए.
उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने हमला बोलना शुरू कर दिया. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का इस्तीफा मांगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि-
सेना और सैनिक किसी के चरणों में नतमस्तक है- ऐसी बात इस देश का कोई व्यक्ति कह ही नहीं सकता. क्योंकि पहलगाम हमले के बाद जिस सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और पाकिस्तान की रूह कंपा दी, उस सेना के लिए ऐसा कहना पाप है, लेकिन BJP और उनके नेता ये काम बार-बार कर रहे हैं.
सेना के लिए जिस व्यक्ति के मन में ऐसी दुर्भावना और गंदे विचार हैं, उसका किसी पद पर रहने का कोई हक नहीं है. इस बार माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, BJP मूक-दर्शक बनी नहीं रहेगी और PM मोदी छिपे नहीं रह सकते.अगर अगले कुछ घंटों में BJP, जगदीश देवड़ा को बर्खास्त नहीं करती है तो ये मान लिया जाएगा कि सेना को अपने चरणों में नतमस्तक करने की बात नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, उनकी मौन-सहमति और संरक्षण है.
विवाद बढ़ने और कांग्रेस के हमलावर होने के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सफाई देते हुए कहा कि-
मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. यह सरासर गलत है. मेरा अभिप्राय यह था कि देश की रक्षा करने वाले सेना के जांबाज जवानों के चरणों में देश की जनता प्रणाम करती है. मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया जिससे मेरी भी भावनाएं आहत हुई हैं.
विजय शाह के बयान से पहले से बैकफुट पर दिख रही भाजपा को उपमुख्यमंत्री जगदीश देवरा के बयान से और फ़जीहत हो रही है, अब देखना है कि शीर्ष आलाकमान इन बयानवीर नेताओं को लेकर क्या कदम उठाती है.