Daesh NewsDarshAd

सीके नायडू ट्रॉफी :पृथ्वीराज के शतक के बावजूद झारखंड ने बिहार को बुरी तरह हराया

News Image

Desk:-सी.के. नायडू ट्रॉफी अंडर-23 टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने बिहार को बुरी तरह से हरा दिया. रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में मैच खेला गया, जिसमें बिहार को हार का सामना करना पड़ा है। झारखंड में बिहार को  एक पारी और 97 रन से हरा दिया.
पूरे मैच की बात करें तो बिहार ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी झारखंड की टीम ने पहली पारी में 621 रन बनाए। चुनौतीपूर्ण स्कोर के जवाब में बिहार की टीम अपनी दूसरी पारी में 327 रन ही बना पाई, और झारखंड के खिलाफ इस मैच को एक पारी और 97 रन से गवा दिया।

पहली पारी में बिहार ने 74.5 ओवर में 197 रन बनाए, जिसमें आकाश राज ने 59, दीपक ने 37, शशांक उपाध्याय ने 31, मनीष कुमार ने 27 और सुमन कुमार ने 12 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाजों से विशेष योगदान नहीं मिल पाने के बावजूद टीम का कुल स्कोर 197 रहा।

दूसरी पारी में बिहार ने 73.2 ओवर में 327 रन बनाया। जिसमें पृथ्वी राज ने 104 रन, प्रशांत कुमार ने 38, सुमन कुमार ने 38, उत्कर्ष सिंह ने 36, रोहित ने 21, सूरज कश्यप ने 21, शशांक उपाध्याय ने 19, मनीष कुमार ने 14, आकाश राज ने 11 और अंकित राज ने 9 रन बनाए। 

बिहार की गेंदबाजी में सूरज कश्यप, आकाश राज और मनीष कुमार ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए, जबकि सुमन कुमार को 1 विकेट मिले।

झारखंड की बल्लेबाजी में राजन दीप ने 149, शिखर मोहन ने 72, रोबिन मिंज ने 35, आर्यन हूडा ने 30, सत्या सेतु ने 14 और साहिल राज ने 8 रन बनाए। साथ ही, शुभ शर्मा ने 97 और कौनेन कुरैशी ने 76 रन बनाए, तथा अभिनव शरण ने 53 रन का योगदान दिया। झारखंड का कुल स्कोर 129.2 ओवर में 7 विकेट पर 621 रन रहा।

झारखंड की गेंदबाजी में पहली पारी में अभिषेक ने 4 विकेट, साहिल राज और ओम सिंह ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए, तथा शुभ शर्मा को 1 विकेट मिला। दूसरी पारी में साहिल राज, अभिषेक और ओम सिंह को क्रमशः 3-3 विकेट मिले तथा सत्या सेतु को 1 विकेट प्राप्त हुआ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image