Join Us On WhatsApp

लगातार कार्रवाई के बावजूद नहीं थम रहा घूस लेने का सिलसिला, मोतिहारी में महिला सुपरवाइजर तो मुजफ्फरपुर में...

इन दिनों बिहार में भ्रष्ट सरकारी कर्मियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को निगरानी की टीम ने मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला कर्मी समेत दो को गिरफ्तार किया है...

Despite continuous action, the practice of taking bribes is
लगातार कार्रवाई के बावजूद नहीं थम रहा घूस लेने का सिलसिला, मोतिहारी में महिला सुपरवाइजर तो मुजफ्फरपु- फोटो : Darsh News

मुजफ्फरपुर/पूर्वी चंपारण: बिहार में इन दिनों भ्रष्ट सरकारी अधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है और लगभग प्रतिदिन कोई न कोई भ्रष्ट कर्मी निगरानी के हत्थे चढ़ रहे हैं। शुक्रवार को बिहार में एक तरफ जहाँ एक अंचल के लिपिक नाजिर को निगरानी की टीम ने घूस लेते हुए दबोचा तो दूसरी तरफ एक महिला पर्यवेक्षिका को भी गिरफ्तार किया है। निगरानी ने शिकायतों के आधार पर छापेमारी कर दोनों ही कर्मियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया और अब उनसे पूछताछ कर रही है। दोनों को निगरानी की टीम जल्द ही कोर्ट में भी पेश कर आगे की कार्रवाई करेगी।

निगरानी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के मोतीपुर अंचल के लिपिक नाजिर श्याम चंद्र किशोर को टीम ने 8 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में मोतीपुर थाना क्षेत्र के भवानीडीह निवासी राहुल रंजन कुमार ने निगरानी में जमीन बिक्री पर लगी रोक को हटाने के लिए अनुशंसा हेतु घूस की मांग की जा रही है। शिकायत के आधार पर निगरानी ने सत्यापन के बाद एक टीम गठित कर छापेमारी कर 8 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुजफ्फरपुर विशेष निगरानी कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें       -    युवराज सिंह, सोनू सूद समेत कई क्रिकेटर और एक्टर की संपत्ति होगी जब्त, शिखर धवन और सुरेश रैना पर गिर चुकी है गाज...

  वहीं दूसरी तरफ पूर्वी चंपारण के केसरिया प्रखंड के नगर पंचायत में महिला पर्यवेक्षिका अंबालिका कुमारी को निगरानी की टीम ने 4 हजार रूपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस मामले एम् निगरानी के देस्पी अखिलेश कुमार ने बताया कि आरोपी कर्मी अंबालिका कुमारी के विरुद्ध केसरिया थाना क्षेत्र के बनकरमाफ़ी गांव निवासी जनार्दन प्रसद कुशवाहा शिकायत दर्ज कराई थी कि नवम्बर 2025 का 13500 रूपये खरीद सह भुगतान प्रमाण पत्र के बिल को पास करवाने के लिए घूस की मांग की जा रही है। शिकायत के बाद मामले की सत्यापन के बाद डीएसपी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की और उन्हें 4 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें       -      क्रिसमस और नव वर्ष पर पिकनिक मनाने नहीं जा पाएंगे गंगा नदी की दूसरी तरफ, पटना जिला प्रशासन ने जारी किया...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp