Join Us On WhatsApp

परिवार के विरोध के बावजूद बांका में पदस्थापित दरोगा और महिला कांस्टेबल ने मंदिर में रचाई शादी..

Despite family's opposition, a sub-inspector posted in Banka

Banka :- परिवार वालों के विरोध के बावजूद प्रशिक्षण दरोगा और महिला कांस्टेबल ने लव मैरिज कर लिया.. बिहार के बांका में पदस्थापित दरोगा और महिला कांस्टेबल ने झारखंड के देवघर स्थित बाबा मंदिर में शादी कर ली. बिना दहेज वाले इस लव मैरिज करने वाले दरोगा और महिला कांस्टेबल को सीनियर पुलिस अधिकारियों का आशीर्वाद मिला है.

मिली जानकारी के अनुसार बांका जिला के बेलहर थाना में पदस्थापित पी एस आई राजेश कुमार और चांदन थाना में कार्यरत महिला कांस्टेबल स्वीटी कुमारी के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग  चल रहा था. दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे लेकिन दरोगा के परिवार वाले दोनों की शादी के खिलाफ थे, यही वजह है की शादी को लेकर काफी दिनों से हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा था. दरोगा काफी दिनों से पशोपेश में थे लेकिन अंत में दरोगा राजेश ने परिवार के इच्छा के बजाय अपनी प्रेम प्रसंग को तवज्जो दी और मंदिर में जाकर शादी कर ली.देवघर स्थित बाबा बैजनाथ मंदिर मे दोनों प्रेमी युगल की राजी ख़ुशी दहेज रहित शादी करा दी गयी. इस शादी में एसडीपीओ और चांदन थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी गवाह बने और दोनों के वैवाहिक बंधन मे बंध जाने की बधाई दी.बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp