मोतिहारी: मोतिहारी पुलिस ने जिले में सक्रिय और फरार अपराधियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक (SP) स्वर्ण प्रभात ने कुल 100 अपराधियों की सूची तैयार कर उनके ऊपर इनाम की घोषणा की है। इस सूची में शराब माफिया, भू-माफिया, हत्या, लूट, डकैती और चोरी जैसे गंभीर अपराधों के आरोपी शामिल हैं। इस सूची में सबसे ऊपर मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी के पति और राजद नेता उर्फ देवा गुप्ता का नाम है। उन पर हत्या, रंगदारी और जमीन कब्जा समेत कुल 28 गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें से दो मामले में वे अब भी फरार हैं। पुलिस ने उनके ऊपर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।
यह भी पढ़े : कड़ाके की ठंड के बावजूद महिलाओं का उत्साह बढ़ाने पहुंचे डीएम ने की बल्लेबाजी
एसपी स्वर्ण प्रभात ने निर्देश दिए हैं कि जिन अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है, यदि वे 10 दिनों के भीतर खुद को पुलिस या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की और जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। देवा गुप्ता के अलावा अन्य कुख्यात अपराधियों पर भी इनाम रखा गया है। शराब माफिया राजेश राय पर 35 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। उनके खिलाफ 22 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वे एक मामले में फरार हैं। इसके अलावा स्प्रिट माफिया रणजीत गुप्ता पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा, “अपराधी चाहे जितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून से ऊपर कोई नहीं है। आने वाले दिनों में फरार अपराधियों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” इस कदम से जिले में अपराध के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश गया है।
यह भी पढ़े: ड्रग–टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश: हथियारों संग पूर्व सैनिक रक्सौल से गिरफ्तार