Join Us On WhatsApp

देवर ने भाभी को चाकू गोंद कर मार डाला, वजह हैरान करने वाला..

Devar stabbed his bhavhi to death, the reason is shocking

Desk- बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से है जहां एक देवर ने अपने गर्भवती भाभी की निर्मम हत्या कर दी. उसने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है और हत्या की वजह बताई कि उसकी भाभी उसे पसंद नहीं करती थी और दोनों में अक्सर विवाद होते रहता था इसीलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया है.

 यह सनसनीखेज वारदात पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के लाइन बस्ती की है. सनकी देवर ने अपनी ही गर्भवती भाभी को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद घटस्थल पर ही मौजूद रहा.चाकू लगने से घायल महिला रीमा कुमारी लगातार चिल्ला रही थी जिसके बाद मौके पर भी जुटी भीड़ आनन फानन में उसे जीएमसीएच अस्पताल लाया गया, पर तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने रीमा को मृत घोषित कर दिया. इतना सब कुछ होने के बाद भी सनकी देवर वहां से भाग नहीं बल्कि मौके पर ही मौजूद रहा वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी देवर सूरज ने बताया कि भैया की शादी के बाद से ही मेरी भाभी से नहीं बन रही थी, दोनों में अक्सर विवाद होते रहता था और गुस्से में आकर उसने अपनी भाभी की जान ले ली.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp